मंगलवार, 27 मार्च 2018

कान
कान भी बदलते हैं रूप
बन जाते हैं पंख
जब फैलानी होती है
कोई अफवाह
- तरु श्रीवास्तव

सोमवार, 12 मार्च 2018

चार दिनों की, ये जिंदगानी
कर ले तू बंदे, मनमानी।
ना मिलेगी दोबारा जवानी
जी ले तू अपनी, जिंदगानी।
चार दिनों की---------------।

कभी इधर भटक, कभी उधर भटक,
कभी ऊपर जा, कभी गहरे जा,
कर ले तू अनुभव अचरज के सब,
फिर ना मिलेगी, जिंदगानी।
चार दिनों की------------------।
कर ले तू बंदे------------------।

जा प्रेम रसिक बन जा, बन भंवरा तू मंडरा,
ले जोग किसी का, जप नाम उसी का,
पर याद रहे तेरे कारण दिल टूटे ना कभी किसी का,
प्रेम अगन में जल के रच दे, तू एक नई कहानी।
चार दिनों की------------------------।
कर ले तू बंदे-------------------------।
- तरु श्रीवास्तव

सोमवार, 5 मार्च 2018

स्त्री का जीवन
कितना मुश्किल है
सीने में दर्द
होठों पर मुस्कान लेकर जीना,
सच,
कितना मुश्किल है
स्त्री होकर जीना.
- तरु श्रीवास्तव